गुजरात हाईकोर्ट में शौचालय से पेश हुआ आरोपी, वीडियो वायरल

 
गुजरात हाईकोर्ट में शौचालय से पेश हुआ आरोपी, वीडियो वायरल

गुजरात हाईकोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जब एक आरोपी शौचालय में बैठकर अदालत की कार्यवाही से जुड़ा। यह घटना जस्टिस निरजर एस. देसाई की कोर्ट में 20 जून को हुई। इस असंवेदनशील व्यवहार की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

ब्लूटूथ लगाकर टॉयलेट में पेश हुआ आरोपी

'सरमद बैटरी' नाम से लॉग इन करने वाला यह व्यक्ति वीडियो कॉल के दौरान टॉयलेट सीट पर बैठा दिखाई दिया। उसके गले में ब्लूटूथ ईयरफोन थे और वह अपने मोबाइल को कुछ दूरी पर रखे देख रहा था। फ्लश और टॉयलेट सीट वीडियो में साफ दिख रहे थे। आरोपी एक एफआईआर रद्द करने की याचिका पर सुनवाई में प्रतिवादी के रूप में जुड़ा था। मामले में दोनों पक्षों में समझौते के बाद कोर्ट ने एफआईआर रद्द कर दी।

WhatsApp Group Join Now


दूसरी बार सामने आया ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है जब गुजरात हाईकोर्ट में ऐसी घटना हुई है। इससे पहले अप्रैल 2025 में एक व्यक्ति वीडियो सुनवाई के दौरान सिगरेट पीते हुए कैमरे में दिखा था, जिस पर अदालत ने ₹50,000 का जुर्माना लगाया था। दिल्ली हाई कोर्ट में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है।

अदालत की चेतावनी और संभावित सजा

वरिष्ठ वकील पुनीत जुनेजा के अनुसार, कोर्ट अवमानना के तहत आरोपी पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। इसमें जुर्माना, चेतावनी या छह महीने तक की सजा भी हो सकती है। जुनेजा ने कहा कि वर्चुअल सुनवाई लोगों की सुविधा के लिए है, लेकिन इस तरह की घटनाएं न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

Tags

Share this story