Gujarat Jail Raid: देर रात गुजरात की 17 जेलों में छापेमारी, 1700 पुलिसकर्मियों ने खंगाले बैरक; कई फोन जब्त

Gujarat Jail Raid: गुजरात की 17 जेलों में देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. रेड में पुलिस को कई मोबाइल फोन मिले. राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने छापेमारी की निगरानी की. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, नर्मदा, जूनागढ़, जामनगर और भावनगर जैसे शहरों की जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन में 1700 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया. साबरमती जेल में ही अतीक अहमद भी बंद है. रेड करने के पीछे का मकसद गैर-कानूनी काम को सामने लाना है. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, नर्मदा, जूनागढ़, जामनगर और भावनगर जैसे शहरों की जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
इस संबंध में गृहमंत्री ने कल देर शाम एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसके बाद पूरे राज्य की जेलों में एक बड़ा सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस के मुताबिक, रेड शनिवार सुबह (25 मार्च) तक चलाई गई. इस मेगा सर्च ऑपरेशन के तहत खेड़ा जिला पुलिस ने नदियाड की बिलोदरा जेल में भी जांच शुरू की गई थी.
Gujarat Jail Raid में क्या मिला
रात नौ बजे शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में एक प्रभारी एसपी. तीन पीआई, तीन पीएसआई समेत कुल 34 पुलिसकर्मियों को अटैच किया गया था. साथ ही 14 बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चार लाइव बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया था. खेड़ा जिले की बिलोदरा जिला जेल में पहले भी एक मोबाइल फोन मिला है और जेल में कैदियों के शराब पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया, "जानकारी मिली है कि कहीं-कहीं से मोबाइल फोन मिले हैं. इस जांच में पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल हैं और इस कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग भी हो रही है. इसका लाइव टेलीकास्ट हम गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम में भी देख पा रहे थे."
इसे भी पढ़ें: DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले