Gujrat Violence: जूनागढ़ में भड़की हिंसा! 4 पुलिसवाले घायल, जानें क्या है पूरा मामला

 
Gujrat Violence: जूनागढ़ में भड़की हिंसा! 4 पुलिसवाले घायल, जानें क्या है पूरा मामला

Gujrat Violence: गुजरात के जूनागढ़ से बड़ी खबर है कि बीती शाम अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस देने पहुंची नगर निगम की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. सड़क पर अवैध दरगाह (Illegal Dargah) का नोटिस था जिसे 5 दिन में खाली करने को कहा गया था. उपद्रवियों के हमले में एक DSP समेत 4 पुलिसवाले घायल हो गए हैं. लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया. 

https://twitter.com/AHindinews/status/1669921920970637314?s=20

गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियां फूंक दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल इलाके में भारी तनाव है. बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है.बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 200-300 लोगों की भीड़ पत्थर चलाते और गाड़ियों को तोड़ते हुए दिख रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1669923593193398272?s=20

क्या है मामला ? (Gujrat Violence)

प्रशासन ने जूनागढ़ के उपरकोट एक्सटेंशन में एक दरगाह को लेकर अवैध निर्माण का नोटिस दिया था. इलाके के लोग इसका विरोध कर रहे थे. जिस दरगाह को हटाए जाने का नोटिस दिया गया था, वो मजेवाड़ी दरवाजे के ठीक सामने स्थित है.

पांच दिन की डेडलाइन के बाद भी नोटिस को लेकर कोई जवाब पेश नहीं किया गया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला किया. नगर निगम की टीम शुक्रवार शाम को ध्वस्तीकरण का नोटिस लगाने पहुंची थी, जिसके विरोध में भीड़ इकठ्ठा हो गई. थोड़ी ही देर में ये भीड़ उपद्रवियों की शक्ल में बदल गई और पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. 

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में नही थम रही हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री के घर को लगाई आग

Tags

Share this story