Gurugram Fire से चार युवकों की मौत, सोनीपत में शिक्षिका भी चपेट में, दिवाली से पहले हरियाणा में दो दर्दनाक घटनाएं

 
Gurugram Fire से चार युवकों की मौत

Gurugram Fire: हरियाणा के गुरुग्राम और सोनीपत में शुक्रवार रात को दो अलग-अलग आग की घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में एक मकान में आग लगने से बिहार के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि सोनीपत में एक महिला शिक्षिका आग की चपेट में आकर जान गंवा बैठी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार की मौत

गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे एक मकान में आग लग गई। इस आग में चार युवक, जो सभी गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे और बिहार के रहने वाले थे, जिंदा जलकर मारे गए। उनकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। दिवाली के कारण मृतकों में से एक का परिवार बिहार गया हुआ था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस ने आग लगने की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now

शिक्षिका की घर में आग से मौत

हरियाणा के सोनीपत के ऋषि कॉलोनी में शुक्रवार रात 8:30 बजे आग की एक और घटना हुई, जिसमें 35 वर्षीय शिक्षिका सरिता की मौत हो गई। सरिता यमुनानगर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं और अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थीं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सरिता को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम और सोनीपत की इन घटनाओं ने सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विस्तृत जांच जारी है।

और पढ़ें: India-China Border Agreement: यांग्त्से में फिर शुरू होगी पेट्रोलिंग, डेमचॉक-देपसांग में भी समझौता
और पढ़ें: Uttarakhand: चमोली कांड पर ओवैसी का बयान, "मुसलमानों को भारत में अछूत बनाया जा रहा"

Tags

Share this story