Happy birthday Aamir Khan: आमिर का चॉकलेट ब्वॉय से मिस्टर परफेक्सनिस्ट तक का ऐसा रहा सफर
आमिर खान आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. आमिर का फिल्मों को लेकर बिल्कुल अलग नजरिया ही उन्हें दूसरे कलाकारों से बिल्कुल अलग बनाता है. कोई भी किरदार हो उसमें जान फूंक देते हैं. यही वजह है कि वह अपने फैन्स और फिल्म इंजस्ट्री में मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से लोकप्रिय हैं. अपने काम को लेकर इंतनी संजीदगी रखने वाले आमिर खान का आज 56वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके फिल्मी सफर और उनसे जुड़ी कुछ किस्से कहानियों की बात होना लाजिमी है. सबसे पहले शुरूआत करते हैं उनके जन्म से.
कहां हुआ जन्म
आमिर का जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई के बांद्रा में हुआ. आमिर का पारिवारिक महौल शुरू से ही फिल्मों वाला था. इनका परिवार दशकों से भारतीय मोशन पिक्चर में सक्रिय था. आमिर के पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे जबिक चाचा नासिर हुसैन, एक फिल्म निर्माता के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे.
फिल्मी करियर की शुरूआत
खान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में चाचा नासिर हुसैन द्बारा निर्मित व निर्देशित फिल्म यादों की बारात (1973) और मदहोश (1974) से की थी. इसके बाद उन्होंने ग्यारह साल बाद केतन मेहता की फिल्म होली (1984) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. हालांकि इस फिल्म पर किसी का ध्यान नहीं गया और यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई.
आमिर खान की 1988 में आई फिल्म ''कयामत से कयामत तक'' मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में आमिर मुख्य किरदार में थे वहीं जूही चावला अपोजिट थी. इस फिल्म को नासिर हुसैन के बेटे मंसूर खान ने निर्देशित किया था। कयामत से कयामत तक बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और इसने खानन के करियर को एक लीडिंग अभिनेता के तौर पर आगे बढ़ाया. एक टिपिकल 'चॉकलेट अभिनेता' के रूप में उन्हें किशोरों का आदर्श माना जाने लगा. उसके बाद वे '80 और '90 की शुरुआत में कई फिल्मों में दिखे: दिल (1990), जो साल का सबसे बड़ा व्यवसायिक हिट रही, दिल है की मानता नहीं (1991), जो जीता वही सिकंदर (1992), हम हैं राही प्यार के (1993) और रंगीला (1995). इनमे से अधिकतर फिल्में बॉक्स आफिस पर सफल रहीं. और तो और क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा.
फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर
उनकी 1996 में एकमात्र रिलीज थी धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित व्यवसायिक ब्लॉकबस्टर राजा हिन्दुस्तानी जिसमे उनके विपरीत करिश्मा कपूर थी. इस फिल्म से उन्हें पिछले 8 नामांकनों के बाद पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला जो 1990 साल का बहुत बड़ी हिट थी और तीसरा सर्वाधिक कमाई करने वाला भारतीय फिल्म रही. इसके बाद आमिर फिल्म इंडस्ट्री में एक स्ट्रॉन्ग लीडिंग एक्टर की छवि बन चुकी थी.
इसके बाद आमिर की कई हिट बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में रहीं इश्क (1997), गुलाम (1998), सरफरोश (1999), अर्थ (1999), 20वीं सदी की शुरूआत में आमिर की पहली रिलीज फिल्म थी मेला जो बॉक्स-ऑफिस और आलोचकों की नजर में हिटबॉम्ब साबित हुई.
आमिर की बड़ी फिल्में
- साल 2001 में आमिर खान की फिल्म लगान रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर कहा गया था कि आमिर फिल्म में ठीक तरह से धोती को संभाल नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया और फिल्म में अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीत लिया. लगान क्रिकेट पर बनी अब तक की सबसे सफल फिल्म है.
- साल 2006 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. यह भारत की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक है जिसने राजनीति में भ्रष्टाचार के बारे में एक नई सामाजिक जागरुकता पैदा की. फिल्म में आमिर ने अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के शख्स का रोल निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था.
- फिल्म थ्री इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी जिसने ना केवल बेहतरीन कमाई की बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई. यह आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान एजुकेशन को एक अलग नजरिए से देखते हैं और उनका मानना है कि किसी क्लासरूम में बैठकर किसी की किसमत तय नहीं की जा सकती.
- साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी दूसरे ग्रह से धरती पर आने वाले एक शख्स की जिंदगी पर आधारित है जो पृथ्वी पर आता है लेकिन यहां उसके यान को बुलाने वाला रिमोट एक चोर चुरा लेता है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
- दंगल आमिर खान के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म से उन्हें दुनिया भर में एक अलग पहचान दिलाई. एक्टर की ये आज तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
अवार्ड्स
भारत सरकार ने आमिर को पद्म श्री (2003); पद्म भूषण (2010), वहीं चीन की सरकार ने 2017 में National Treasure of India के सम्मान से नवाजा है.
वहीं आमिर के अपकमिंग फिल्म की बात करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टाइटल भूमिका में टॉम हैंक्स ने अभिनय किया है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस वाले वीकेंड के दौरान रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें-Sara Ali Khan कैमरे के आगे ग्लैमरस पोज देने के चक्कर में हुईं ट्रोल, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट