PM Modi  Birthday: कभी मां तो कभी जनता के साथ, 9 साल में पीएम मोदी ने यूं मनाया जन्मदिन
 

 
PM Modi ने दी 5 साल में देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी, लाल किले से की कई घोषणाएं

Happy Birthday PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 73वां जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा।  इस साल प्रधानमंत्री अपना 73वां जन्म दिवस मनाएंगे, ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि इस बार प्रधानमंत्री अपना बर्थडे किस तरह मनाते हैं। आने वाली 17 तारीख को पीएम मोदी जनता के हितों को ध्यान में रखकर भारतवासियों को कईं सौगातें भी देंगे। लेकिन इस सब से अलग यानी प्रधानमंत्री से अलग एक आम आदमी की तरह किस प्रकार मोदी अपना जन्म दिवस मनाते हैं। । हम पीएम मोदी के इसी तरह के पिछले 9 सालों के जन्म दिवसों की बात करेंगे, जिसमें उन्होंने जनता के साथ एक आम आदमी की तरह अपना बर्थडे मनाया है।


साल 2022 

आपको बता दें कि पिछले साल 2022 में गुजरात के अहमदाबाद में PM ने मुस्लिम समुदाय के साथ 72 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था.

साल 2021 

कोरोना के दौरान PM मोदी जी ने अपने 71वें जन्मदिन के अवसर पर जनता को 2.26 करोड़ टीकाकरण की सौगात दी।  भाजपा ने स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया और स्वच्छता अभियान भी चलाया। 

WhatsApp Group Join Now

साल 2020 

देश में कोरोना की लहर में भी पीएम मोदी ने जनता की खास आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को भी शुआत की थी।इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां हीराबेन के साथ समय बिताया था साथ ही मां का आशीर्वाद लेने के बाद छात्रों से मुलाकत की। 


साल 2018 

पीएम जी ने अपना बर्थडे जनता के बिच संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ननाया था। इसी बीच उन्होंने छात्रों को कई गिफ्ट भी दिए गए थे 

साल 2017 

 प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना जन्मदिन गुजरात में कुछ छात्रों के साथ मनाया और मां हीराबेन के साथ भी काफी समय बिताया. इस दौरान पिएम मोदी जी मार्शल अर्जन सिंह के घर भी गए थे


साल 2016 

PM नरेंद्र मोदी जी का 66वां जन्मदिवस कुछ दिव्यांग लोगों के साथ समय बिता कर मनाया था. इस दौरान छात्रों को कई तोहफे भी दिए और इसी वजह से 17 सितंबर को देश में सेवा दिवस के तौर पे मनाया जाता है। 

साल 2015

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना 65वां जन्मदिवस सेना स्मारक पर जाकर मनाया था।  वहीं 1965 के इंडो-पाक युध्द और सशस्त्र बल के सैनिकों की वीरता को नमन भी किया। 


साल 2014 

प्रधानमंत्री बनने के बाद पिएम नरेंद्र मोदी जी उनके जन्मदिन पर अपनी मां ने 5001 रूपए उपहार के रूप में दिए थे।  जिसे नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत में दान दे दिया था। 

Tags

Share this story