UP: हरदोई में नौ पुलिसकर्मी निलंबित, रात में कोतवाली में घूमते रहे SP, लापरवाही के चलते हुई कार्रवाई

 
 हरदोई में नौ पुलिसकर्मी निलंबित

UP के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मल्लावां के राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने पर चौकी प्रभारी और कोतवाल को भी निलंबित किया गया है। शाहाबाद कोतवाली और पुलिस लाइन में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है।

ड्यूटी में लापरवाही का कड़ा संदेश

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कड़ा संदेश दिया है कि "कायदे में रहेंगे तो ही फायदे में रहेंगे"। ड्यूटी में लापरवाही या मनमानी के लिए कोई जगह नहीं है। मंगलवार को की गई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की जाएगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने पर कार्रवाई

मल्लावां के राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने के मामले में पुलिस की छवि धूमिल हुई। इसे लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने मल्लावां कोतवाल और राघौपुर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंपी गई है और सात दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

शाहाबाद कोतवाली और पुलिस लाइन में भी कार्रवाई

शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित किया गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनाती के बावजूद बिना सूचना गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। एसपी ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता या लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है।

Tags

Share this story