Lawrence Bishnoi Gang के एलाइन्स गैंग का गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू दुबई से डिपोर्ट होकर भारत लाया गया
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड हर्ष उर्फ चिंटू, जो UAE से गैंग की कमान संभाल रहा था, अब भारत लाया गया है। उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया और अब वह भारतीय पुलिस की गिरफ्त में है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन की अगुवाई में हर्ष को दिल्ली लाया गया, जहां वह कई आपराधिक मामलों में शामिल था।
हर्ष उर्फ चिंटू का क्रिमिनल बैकग्राउंड
हर्ष उर्फ चिंटू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एलाइन्स गैंग से जुड़ा हुआ था और UAE में रहकर भारतीय अपराधों की कमान संभाल रहा था। वह दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड था, जिसमें दो लोगों की हत्या हुई थी। इसके अलावा, हर्ष कई अन्य अपराधों में भी शामिल था, जैसे रंगदारी वसूली, हत्या और आपराधिक साजिशें।
दुबई से डिपोर्ट और भारत लाए जाने की प्रक्रिया
हर्ष उर्फ चिंटू को यूएई से डिपोर्ट किया गया और अब वह भारतीय पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुबई से उसकी वापसी एक लंबी प्रक्रिया थी, जिसमें कई कानूनी जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा किया गया। अब उसे दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके खिलाफ चल रही अन्य आपराधिक जांच को तेज़ किया जा सके।
क्राइम ब्रांच का नेतृत्व
इस ऑपरेशन का नेतृत्व क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हर्ष उर्फ चिंटू की गिरफ्तारी से दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने हर्ष के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और उसकी पूरी जांच की जा रही है।