Haryana: कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग, पिता और दो बेटियों की हुई दर्दनाक मौत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से हुईं घायल
Haryana: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद अंबाला जी टी रोड पर सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही एक आर्टिगा गाड़ी में शॉर्टसर्किट से आग लगने का दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में कार में सवार संदीप (37) और उसकी दो बेटियां, प्राप्ति (7) और अमानत (10), की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य महिलाएं, सुदेश, लक्ष्मी और आरती गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर किया गया है।
पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे मृतक संदीप
पुलिस के अनुसार, संदीप पंजाब विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ईतेफाकिया रपट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में आग शॉर्टसर्किट से लगी, और इस घटना में तीन मासूम जानें चली गईं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शॉर्टसर्किट कैसे हुआ और गाड़ी में आग लगने के अन्य कारण क्या हो सकते हैं।
चश्मदीदों के अनुसार कार में अचानक लगी आग
देर रात हुए इस हादसे में चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी में अचानक आग लग गई, और अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। गाड़ी की जांच के लिए पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके।