Haryana Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा ने गुरुग्राम को भी लिया चपेट में, कई दुकानों में लगाई गई आग
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने अब गुरुग्राम को भी चपेट में ले लिया है. मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और एक धर्मस्थल में भी आग लगा दी गई. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने गोलियां भी चलाई जिसकी वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और हॉस्पिटल में उनका इलाज होते होते उन्होंने दम तोड़ दिया. अभी तक इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के चलते दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिखा सन्नाटा
नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर सन्नाटा देखने को मिला. अन्य दिनों के हिसाब से वाहनों की संख्या काफी कम रही. पलवल से मथुरा, अलवर, गुड़गांव, फरीदाबाद, नूंह जाने वाले वाहनों की संख्या काफी कम रही. हिंसा के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई और लोग डर के मारे अपने घर में बंद रहे. शहर में बस पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज सुनाई दे रही थी.
गुरुग्राम में ऑफिस किए गए बंद
नूंह हिंसा ने गुरुग्राम को भी चपेट में ले लिया और प्रशासन का पूरा ध्यान सोहना पर केंद्रित था. मंगलवार को गुड़गांव के कई हिस्सों में दुकानों पर हमले कर उनमें आग लगाई गई और कई सारी गाड़ियां भी जला दी गईं इसके बाद गुडगांव प्रशासन ने सोहना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी और आदेश दिया कि सभी स्कूलों को 2 अगस्त तक बंद रखा जाए. गुड़गांव में कई सारे ऑफिस बंद कर दिए गए और लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई.
नूंह में आज भी रहेगा कर्फ्यू
नूंह में हिंसा को देखते हुए आज भी कर्फ्यू रहेगा. मेवात में फोर्स की 20 टुकड़ियां अभी तैनात हैं. हिंसा के चलते अभी तक 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 600 अन्य लोगों पर अभी केस दर्ज किया गया है. गुडगांव में मंगलवार को कई सारी कंपनियों ने हाफ डे के बाद लोगों को जल्दी घर भेज दिया. जिला प्रशासन ने बुधवार तक सभी स्कूलों को खोलने की सलाह दी है. प्रशासन के मुताबिक बुधवार तक हालात काबू में आ जाएंगे.