दिल्ली में धुंध: 'सरकार पूर्ण लॉकडाउन के लिए तैयार', कोर्ट ने कहा- हमे राजनीति से मतलब नहीं, तत्काल समाधान चाहिए

 
दिल्ली में धुंध: 'सरकार पूर्ण लॉकडाउन के लिए तैयार', कोर्ट ने कहा- हमे राजनीति से मतलब नहीं, तत्काल समाधान चाहिए

Pollution in Delhi NCR: दिल्ली में कोरोना का कहर अभी समाप्त भी नहीं हो पाया और प्रदूषण ने लोगों की समस्या एक बार फिर से बढ़ा दी है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा पिछले कुछ दिनों काफी खराब चल रही हैं. यहां पर एक्यूआई 400 से अधिक ही जा रहा था. हालांकि राहत वाली बात ये है कि आज प्रदूषण के स्तर में मामूली सी गिरावट हुई है. वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है जिसमें लिखा है कि दिल्ली सरकार पूर्ण लॉकडाउन के लिए तैयार है. वहीं इसको लेकर कोर्ट ने सरकार से कहा है कि हमे राजनीति से मतलब नहीं है, हमें तत्काल समाधान चाहिए.

दरअसल, दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा देकर कहा है कि दिल्ली सरकार पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है, मगर एनसीआर (जिसमें गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा) में भी लॉकडाउन लगाना जरूरी है. वहीं इस मामले को लेकर आज यानि सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई.

WhatsApp Group Join Now

'कमेटी होनी चाहिए गठित'

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने अपने जवाब में कहा कि पंजाब में मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं, चुनावों के कारण यह सब हो रहा है. कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो, हमें राजनीति से कोई मतलब नहीं है. फिर कोर्ट ने विकास सिंह ने सवाल किया और पूछा कि आपका क्या सुझाव है, जिस पर विकास सिंह ने कहा कि पराली पर जलाने से रोकने के लिए एक कमेटी गठित होनी चाहिए.

इसके बाद कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि हमने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि स्थिति बहुत खराब है, तत्काल उपाय करने की जरूरत है. आपने जो बताए हैं वे सारे लंब समय तक होने वाले समाधान हैं. हमें तत्काल इस समस्या का समाधान चाहिए. अदालत में सॉलिसिटर जनरल ने आखिर में कहा कि दिल्ली सरकार को दो उपायों पर सोचना चाहिए था एक तो ऑड इवन करना और दूसरा दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन लगाना. उन्होंने लॉकडाउन ka कड़ा कदम बताया है होगा. वहीं दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को लेकर केंद्र सरकार भी पक्ष में नहीं है.

जब पाकिस्तान के 'मुझे मारो' फेम Momin Saqib को मैदान में नज़र आए David Warner, तो पुछ लिया ये सवाल

https://youtu.be/uOR4NNkBSI8

ये भी पढ़ें: यूपी के गाजीपुर में अखिलेश की रथयात्रा को प्रशासन का ठेंगा, कहा किसी और दिन करे अपनी यात्रा

Tags

Share this story