हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाया कोरोना टीका, ट्वीट कर किया सभी का धन्यवाद

 
हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाया कोरोना टीका, ट्वीट कर किया सभी का धन्यवाद

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोरोना टीका लगवाया है. टीका लगने के बाद शास्त्री ने चिकित्सा पेशेवरों को धन्यवाद दिया है. वैक्सीन अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में लगी है. कोच शास्त्री ने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर भी की है. तस्वीर में वह टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि उनके बगल में खड़ी महिला नर्स पीपीई किट पहनकर उन्हें वैक्सीन देती नजर आ रही है.

रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ''कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली. महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद. अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी अपोलो की टीम से काफी प्रभावित हुआ, जिस तरह से वह कोविड-19 टीकाकरण में प्रोफेशनलिज्म दिखा रहे हैं.''

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RaviShastriOfc/status/1366607709110489089

कोच रवि शास्त्री के कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब देखना होगा कि खिलाड़ियों को वैक्सीन की डोज कब दी जाती है. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद में है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 4 मार्च से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज भी इसी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोमवार को वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार सुबह पीएम मोदी को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया था. पीएम मोदी के टीका लगवाने के बाद अमित शाह, वैकेंया नायडू सहित कई बड़े नेताओं ने भी टीकाकरण करवाया है.

इसे भी पढ़ें: This Day That Year: जब खिलाड़ी कोहली बने थें कप्तान कोहली

Tags

Share this story