Heavy Rainfall In MP: एमपी में राहत की बारिश, फसलों को संजीवनी मिली, बाब महाकाल को धन्यवाद देने पहुंचे सीएम

Heavy Rainfall In MP: किसानों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश लगातार बारिश हो रही है। कुछ दिन पहले तक बारिश ना होने की वजह से काफी परेशान थे।उमस भरी गर्मी से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा था, वहीं किसानों की फसल खेत में खड़ी-खड़ी सूख रही थी। बारिश ना होने के कारण प्रदेश में बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके भी किए जा रहे थे,लेकिन मध्य प्रदेश में बारिश होने के बाद से अब हालत में बदलाव आया है किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल का बारिश करवाने वाली प्रार्थना स्वीकार करने के लिए पूजन कर धन्यवाद दिया।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 11, 2023
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
मध्यप्रदेश में वर्षा की प्रार्थना स्वीकार करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज "बाबा महाकाल" के दरबार में पूजा-अर्चना कर जन-जन के कल्याण की कामना की।
"जय श्री महाकाल" pic.twitter.com/Df1oZrzPbF
सीएम ने कहा कि संकट था तो महादेव के पास गए थे अब संकट से निकालने के लिए बाबा महाकाल का धन्यवाद करने आएं हैं। मुख्यमंत्री ने सूखे की हालत से गुजर रहे मध्यप्रदेश में वर्षा की प्रार्थना स्वीकार करने पर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
मैं महाकाल महाराज को प्रणाम करता हूं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 11, 2023
हृदय से की गई प्रार्थना जरूर सुनी जाती है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में वर्षा हो रही है, जिससे फसलें संभल गई हैं और हम सूखे से बच गए हैं।
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/LJsUYJxPfm
मैं महाकाल महाराज को प्रणाम करता हूं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 11, 2023
हृदय से की गई प्रार्थना जरूर सुनी जाती है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में वर्षा हो रही है, जिससे फसलें संभल गई हैं और हम सूखे से बच गए हैं।
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/LJsUYJxPfm
मौसम विभाग ने सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अब पश्चिमी मध्य प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविट कम होगी। लगातार हो रही बारिश से अब पारा भी नीचे गिर गया है और तापमान में भी कमी देखी जा रही है।
इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ एवं निवाडी जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, श्योपुरकलां,रायसेन,गुना,ग्वालियर,विदिशा,नर्मदापुरम, सतना,सागर,दमोह,छतरपुर,सिवनी और कटनी जिलों भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भोपाल,नर्मदापुरम,चंबल, ग्वालियर , रीवा,जबलपुर,सागर,शहडोल,उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई हैं।