Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, देश के राजनेताओं ने जताया दुख
Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। वह 100 साल की थीं. बुधवार की सुबह उन्हें अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया। देश के राजनेताओं ने इस पीड़ा दायक समाचार को सुन शोक जताया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
जानकारी मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
देश के राजनेताओं ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह: ट्वीट किया- मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है। जिसे खोने का दुख नि:संदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।
गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल: कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की माता पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। हीराबा उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतीक थीं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी: ट्वीट किया- एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। PM मोदी जी की पूज्य माता का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह: ट्वीट किया- भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी। नरेंद्र मोदीजी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी।