श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 10 मई से खोले जाएंगे विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट

 
श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 10 मई से खोले जाएंगे विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट

सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) को इस वर्ष 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है. हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट(Hemkund Sahib Management Trust) की ओर से यह निर्णय लिया गया है. हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की थी. जहां इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया गया है.

गौतलब है कि, हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है. यह उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित है. हिमालय की गोद मेें बसा हेमकुंड साहिब सिख धर्म की आस्था का प्रतीक है. हजारों की तादाद में हर वर्ष यात्रा सीज़न के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1371849383487082503?s=20

चारों तरफ से पत्थरीले पहाड़ और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच बसा हेमकुंड साहिब समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का सफर बहुत ही मुश्किल है. हेमकुंड साहिब जाने के लिए श्रद्धालुओं को बर्फीले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. 

गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार कोरोना संकट के कारण यात्रा ज्यादा नहीं चली. इस वर्ष मौसम अनुकूल है. धाम के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है. इसलिए अप्रैल के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम धाम के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें: बेरोज़गार युवाओं को अब सोनू सूद देंगे नौकरी, सोशल मीडिया पर एप लॉन्च कर दी जानकारी

Tags

Share this story