यहां Dosa खाने वाले को मिल रहा है 71 हजार रुपए का इनाम, पढ़िए पूरी खबर

अगर आपको साउथ इंडियन खाना ख़ाना पसंद है, तो ये खबर आपके लिए है. साथ ही अगर साउथ इंडियन में अगर आपकी पहली पसंद डोसा (Dosa) है, तो एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां डोसा खत्म करने पर आपको अच्छा खासा कैश प्राइज़ भी मिल सकता है. ज़ाहिर है ये सुनके किसी के भी मुंह में पानी आ जाए. तो हम आपको बताएंगे कि आख़िर ये ऑफर कहां का है ताकि आप भी इसका लुफ़्त उठा सकें.
दरअसल न्यूज़ एजेन्सी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट की मानें, तो दिल्ली के उत्तम नगर में एक रेस्टोरेंट है जो एक कमाल का ऑफर देता है. आपको बता दें कि 'स्वामी शक्ति सागर रेस्टोरेंट' नाम के इस रेस्टोरेंट के मुताबिक़ अगर आप 40 मिनट के अंदर पूरा डोसा खत्म कर लेते हैं, तो आपको 71000 रुपये का खास इनाम दिया जाएगा.
हालांकि ये डोसा कोई आम डोसा नहीं है, बल्कि इसकी लंबाई कुछ 10 फीट तक है. साथ ही इस ऑफर को 'डोसा चैलेंज'(Dosa challenge) के नाम से जाना जाता है. ये डोसा लोगों के लिए चैलेंज बना हुआ है. रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कु अभी तक कई लोग इस चैलेंज को स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन कोई भी इस चुनौती को जीत नहीं पाया है. वहीं अगर डोसे की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत 1500 रुपए है.
साथ ही मालिक ने बताया कि इस 'डोसा चैलेंज' को जीतने के लिए कई लोग इस चैलेंज में भाग लेने आते हैं. वहीं एक ग्राहक का कहना है कि उन्होंने ये चैलेंज किया था लेकिन वो उसे पूरा करने में नाकाम रहे. ज़ाहिर है लोग काफ़ी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेते दिख रहे है.