Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें वो 3 बड़े चेहरे

 
Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें वो 3 बड़े चेहरे

Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के कार्यों से वहां की जनता फिलहाल काफी नाराज दिख रही है. ऐसे में भाजपा जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है. हालही में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता को काफी कुछ दिया है.

Himachal Assembly Elections 2022 में कौन से हैं वो बड़े चेहरे?

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दशक से लगातार कोई पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई है. ऐसे में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश कर रही है. पिछले एक महीने के अंदर पीएम मोदी 3 बार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में लोगों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ा आकर्षण बने हुए हैं, जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है. कांग्रेस के लिए ये एक बड़ी चुनौती होगी.

WhatsApp Group Join Now
Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें वो 3 बड़े चेहरे

Himachal Assembly Elections 2022 में पहला चेहरा है जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर का कार्यकाल काफी हद तक विवादों में नहीं रहा है. जयराम ठाकुर साल 1986 में हिमाचल प्रदेश के एबीवीपी के संयुक्त सचिव बने.फिर 1989-93 में जम्मू और कश्मीर में एबीवीपी के आयोजन सचिव बने. साल 1998 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए.फिर साल 2003 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दोबारा से निर्वाचित हुए. इसके बाद साल 2007 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरी, 2012 में चौथी और 2017 में पांचवीं बार जीत दर्ज की. 27 दिसंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर ने शपथ ली.

Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें वो 3 बड़े चेहरे

दूसरा चेहरा है प्रतिभा सिंह

कांग्रेस की उम्मीद इसलिए बढ़ी हुई है, क्योंकि कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में पार्टी ने लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. ऐसे में पार्टी का चेहरा एक तरह से दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह हैं. प्रतिभा सिंह 2004 के लोकसभा चुनाव में समधी महेश्वर सिंह से 1998 की हार का बदला लेकर वह पहली बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं. साल 2021 को लोकसभा उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट से जीत दर्ज की.

Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें वो 3 बड़े चेहरे

तीसरा चेहरा है सुरजीत ठाकुर

आम आदमी पार्टी राज्य में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा का वादा कर रही है. आप पहली बार हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश की कमान सुरजीत ठाकुर के हाथों में हैं. जून में आप का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद उन्हें राज्य में राजनीतिक पहचान मिली. सुरजीत ठाकुर एक किसान परिवार से हैं. उन्होंने होटल की नौकरी छोड़ 2012 में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आप में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: 24 साल बाद बदला इतिहास! मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, सोनिया और प्रियंका ने दी बधाई

Tags

Share this story