Himachal Pradesh: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, नौ यात्रियों की हुई मौत, सात घायल

 
Himachal Pradesh: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, नौ यात्रियों की हुई मौत, सात घायल

Chamba Bus Accident: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र तीसा में बुधवार को एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें करीब 17 लोग सवार थे, इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए चंबा के अस्पताल ले जाया गया है वहां उनका उपचार जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर
रही है.

हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सहित विधानसभा उपाध्‍यक्ष एवं चुराह के विधायक हंसराज ने दुख व्‍यक्‍त किया है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को भी हरसंभव मदद दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

बस में कॉलेज के विद्यार्थी भी थे सवार

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र तीसा में बुधवार सुबह दस बजे के करीब एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है तीसा के कॉलोनी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. कई लोग जिला मुख्‍यालय चंबा में अपने कामकाज के सिलसिले से आ रहे थे. इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थी भी बस में सवार थे.

लोग बता रहे हैं कि हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्‍चे उड़ गए. बस की छत यहां तक सीटें भी अलग-अलग होकर दूर-दूर गिरी हैं. हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्‍हें चंबा अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है. इसके अलावा 28 वर्षीय बस चालक की चंबा रेफर करते वक्‍त मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. स्‍थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं हादसे की खबर सुनते ही चुराह के विधायक हंसराज विधानसभा की कार्यवाही को छोड़कर चंबा रवाना हो गए हैं. यह हादसा उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. इसको लेेकर उन्‍होंने कहा कि हादसा उपमंडल मुख्‍यालय में काफी सवारियां उतारने के बाद हुआ है. पहले बस सवारियों से पूरी तरह से भरी हुई थी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

Tags

Share this story