{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hit-and-run case: दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार युवकों को 350 मीटर तक घसीटा, एक की मौत

 

Hit-and-run case: कंझावला और राजौरी गार्डन के बाद अब केशवपुरम इलाके में एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक शख्स हॉस्पिटल में भर्ती है. कन्हैया नगर के इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.

स्कूटी कार के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती रही. कार सवारों ने इसके बावजूद कार नहीं रोकी और स्कूटी को 300 मीटर तक घसीटा. इस घटना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. पुलिस ने कार का पीछा कर इस घटना में कार के अंदर बैठे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

https://twitter.com/ANI/status/1618975490928427008?s=20&t=h4Dad5kacWhF7tAubz6OOA

Hit-and-run case का CCTV फुटेज आया सामने

फुटेज में दिख रहा है कि कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. इस स्कूटी पर दो युवक बैठे थे. इसमें से एक युवक में उछलकर कार की छत पर गिरा. वहीं, दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटी नीचे बंपर में फंस गई.

यह घटना 26 जनवरी रात की है. पुलिस ने बताया कि कार में 5 लोग सवार थे. इन्होंने बिना गाड़ी रोके लगभग 350 मीटर तक इन्हें घसीटा. हादसे में एक पीड़ित की मौत हो गई है, दूसरे का इलाज जारी है. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी में बैठे लोगों ने शराब का सेवन किया था. इस टक्कर में एक व्यक्ति गाड़ी की बोनट से टकराकर गिर गया और दूसरे व्यक्ति का सिर बोनट और विंडशील्ड के बीच फंस गया. इसमें एक स्कूटी सवार की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें: National Anthem: मेरठ के एक शख्स ने राष्ट्रगान का किया अपमान! डांस करते हुए वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला