एच एल सिटी के चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल पर जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 1 जून को

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। झज्जर जिला तैराकी प्रतियोगिता आज एच एल सिटी स्थित चैम्पियनस एक्वेटिक एकेडमी के स्वीमिंग पूल पर आयोजित की जाएगी। जिला तैराकी संघ प्रधान विजय गहलावत (एसीपी) और सचिव सुनील काद्यान ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के दिशानिर्देशों के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराक का हरियाणा तैराकी संघ के पास वैलिड रजिस्ट्रेशन जरूरी है । बिना वैलिड रजिस्ट्रेशन के कोई भी तैराक प्रतियोगिता में भाग नही ले सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष, भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री भी प्रतियोगिता के दौरान मुख्यअतिथी के तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे शुरू होगी । प्रतिभागी तैराक को रजिस्ट्रेशन प्रति के साथ जन्म प्रमाण पत्र की काॅपी भी प्रस्तुत करनी होगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक तैराक पांच इवेंट्स में भाग ले सकता है। जिला तैराकी प्रतियोगिता में विजेता तैराक राज्य तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर, जूनियर और सब जूनियर गु्रप्स में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पहली बार सब जूनियर ग्रुप में गु्रप 6 को जोड़ा गया है जिसमें 6 साल या उससे कम उम्र के तैराक भाग ले पाएंगे। ओलम्पिक स्टैंडर्ड के 50 मीटर के स्वीमिंग पूल में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, सन्दीप, प्रवीन और अमित भी मौजूद रहेंगे।
* एच एस ए के पास वैलिड रजिस्ट्रेशन वाले तैराक ही ले पाएंगे भाग