Jawaharlal Nehru का एडविना माउंटबेटन से कैसा रिश्ता था?

 
Jawaharlal Nehru का एडविना माउंटबेटन से कैसा रिश्ता था?

देश के पहले पीएम Pandit Jawaharlal Nehru और भारत में ब्रि‍टेन के आखि‍री गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन की पत्‍नी एडविना माउंटबेटन को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ फेक तो कुछ सच बातें वायरल की जाती है। इसलिए दोनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहते हैं।

उन दोनों के बीच कैसा रिश्ता था, आज हम आपको बताएंगे..

कद्दावर कांग्रेसी नेता अबुल कलाम आज़ाद की किताब 'India wins freedom' के मुताबिक "Nehru माउंटबेटन से तो मुतासिर हैं ही, लेकिन उससे कहीं ज़्यादा वो लेडी माउंटबेटन से मुतासिर थें।"

वहीं सलमान रुश्दी के चचा शाहिद हमीद के लिखी एक डायरी के मुताबिक "माउंटबेटन दंपत्ति के भारत पहुंचने के 10 दिनों के भीतर ही एडविना और नेहरू की नज़दीकियों के चर्चे शुरू हो गए थे।"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/moronmedia/status/374842448251351040?t=r0XzQVh1vVjLdFM40JOd-A&s=19

माउंटबेटन की बेटी पामेला हिक्स BBC से बात करते हुए बताती है कि , "मेरी माँ और पंडितजी एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। जहां मेरे पिता बहुर्मुखी थे, वहीं मेरी माँ अपने-आप में ही रहना पसंद करती थीं। इसलिए मेरी माँ अकेलेपन की शिकार हो गई थी।"

"ऐसे वक्त में मेरी मां की मुलाकात एक ऐसे शख़्स से हुई जो संवेदनशील, आकर्षक, सुसंस्कृत और बेहद मनमोहक था। शायद यही वजह रही होगी कि वो उनके प्यार में डूब गई। दोनों दो शरीर एक आत्मा की तरह थे।" आगे पामेला हिक्स बताती हैं।

कुछ लोगों ने इसे महज दोस्‍ती का नाम दि‍या तो कुछ ने इसे एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर बताया। आज़ाद हिंदुस्तान का पहला प्रधानमंत्री और बनने वाली नए मुल्क के पहले गवर्नर जनरल की पत्नी के बीच इतना बेहतर संबंध था कि नेहरू को सबके सामने एडविना को छूने, उनका हाथ पकड़ने और उनके कान में फुसफुसाने से कोई परहेज़ नहीं था।

https://youtu.be/V0vOJ22G1_I

ये भी पढ़ें: Elon Musk के इंटरनेट सर्विस पर क्यों मोदी सरकार ने लगाई रोक?

Tags

Share this story