कोविड अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, उद्धव बोले- परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं
Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भांडुप (Bhandup) इलाके में एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में बुधवार रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें 10 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, हॉस्पिटल में भर्ती 70 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसे के 12 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं माना जा रहा है कि ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से आग भड़की है.
हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने मुंबई के सनराइज अस्पताल का दौरा किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी तो कार्रवाई जरूर होगी. जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं. फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है. कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें हम नहीं बचा पाए. अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी वहां आग लगी और ऊपर तक फैल गई.
मॉल के अंदर अस्पताल का संचालन होते पहली बार देखाः महापौर
वहीं मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर मौक पर पहुंचीं. उन्होंने मॉल के अंदर अस्पताल होने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल का संचालन होते देखा है. अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में दस मरीजों की मौत हो गई है. नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है. माना जा रहा है कि ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से आग भड़की है. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने मरीजों को बाहर निकाल लिया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि अस्पताल में 84 कोरोना मरीज भर्ती थे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने में हुआ दर्द, आर्मी अस्पताल में भर्ती