यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: अर्चना अग्रवाल बनीं परिवहन विभाग की अपर मुख्य सचिव

 
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: अर्चना अग्रवाल बनीं परिवहन विभाग की अपर मुख्य सचिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है।
शासन के आदेश के अनुसार, आईएएस अर्चना अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अर्चना अग्रवाल अब तक प्रतीक्षारत थीं। नई नियुक्ति को परिवहन विभाग में दक्षता, पारदर्शिता और सेवा सुधार की दिशा में सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।

वहीं, आईएएस अमित गुप्ता को उनके वर्तमान पद प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग पर यथावत बनाए रखते हुए प्रमुख सचिव परिवहन विभाग और UPSRTC अध्यक्ष के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

सरकार का यह निर्णय राज्य परिवहन विभाग को नई दिशा देने और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।

Tags

Share this story