परिणय सूत्र में बंधे हरियाणा के दो वरिष्ठ अधिकारी, IAS सुधीर कुमार और HCS श्वेता सुहाग ने रचाई शादी

 
परिणय सूत्र में बंधे हरियाणा के दो वरिष्ठ अधिकारी, IAS सुधीर कुमार और HCS श्वेता सुहाग ने रचाई शादी

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। हरियाणा से संबंधित आईएएस सुधीर कुमार और एचसीएस श्वेता सुहाग संग परिणय सूत्र में बंध गए हैं। फिलहाल कानपुर में नगर आयुक्त के पद पर आसीन और वर्ष 2018 बैच के आईएएस सुधीर कुमार मूल रूप से बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-6 के निवासी हैं। वहीं, वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही एचसीएस श्वेता सुहाग अतीत में खरखोदा और बहादुरगढ़ की एसडीएम, रोहतक तथा बहादुरगढ़ में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एस्टेट ऑफिसर रह चुकी हैं। श्वेता के पास फिलहाल कॉपरेटिव शुगर मिल रोहतक की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद का दायित्व है।

विगत दिवस विधिविधान से दोनों का विवाहोत्सव सम्पन्न हुआ; जिसके उपलक्ष्य में शनिवार देर सांय को उन्होंने कानपुर के इंटरनिटी बाय रॉयल क्लीफ में एक संक्षिप्त रिसेप्शन और शानदार प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश के बड़े राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, नगर के गणमान्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, पत्रकार एवं आसपास के राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी वर और वधू को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से कानपुर से लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी, नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के अतिरिक्त कानपुर के सभी विधायक भी नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। नवविवाहित जोड़े ने बड़ी ही आत्मीयता से सभी आमंत्रित जनों का अभिवादन व्यक्त किया। 

WhatsApp Group Join Now

बहादुरगढ़ से नवदंपति को आशीर्वाद देने कानपुर पहुंचे सुधीर के पारिवारिक सदस्य सतीश तहलान ने जानकारी देते हुए बतलाया कि बहादुरगढ़ शहर के सेक्टर-6 निवासी दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत सहायक निरीक्षक जसमेर गहलोत के सुपुत्र सुधीर गहलोत मूलतः सोनीपत के रीढ़ाऊ गांव से संबंधित हैं। सुधीर कुमार, जो 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, ने 24 जुलाई 2024 को कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे कानपुर में ही मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनात थे।
 

Tags

Share this story