Diwali, Dussehera, Chatth पर अगर नहीं मिल रही है टिकट तो अब होगी टेंशन खत्म, रेलवे लाया खुशखबरी 

 
Diwali, Dussehera, Chatth पर अगर नहीं मिल रही है टिकट तो अब होगी टेंशन खत्म, रेलवे लाया खुशखबरी 

Diwali, Dussehera, Chatth Special Train: भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है नवरात्रि के साथ-साथ अक्टूबर और नवंबर में दशहरा दिवाली और छठ बीएफ दूर नहीं रहे हैं। बिहार का महापर्व छठ अब बहुत जल्द आने वाला है। और स्पेशलिस्ट सीजन से पहले ट्रेनों में टिकटोक के लिए मारामारी शुरू हो गई है ऐसे में रेलवे ने कमर कस ली है। आपको बता दे की रेलवे ने दशहरा दिवाली और छठ पर्व के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाने की घोषणा की है आई आपको इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 नवंबर, 2023 तक और ट्रेन संख्या 07652 छपरा जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 दिसंबर, 2023 तक 07 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है. जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस रवाना होगी. रात 11.30 बजे. यह सुबह 05.30 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रात 10.15 बजे छपरा से रवाना होगी और सुबह 4 बजे जालौन पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं एस.एल. शामिल हैं। आर. 02 कोच लगाये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now

02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 24 नवंबर, 2023 तक और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 26 से 03 नवंबर, 2023 तक 08 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है. हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी रात्रि 09.05 बजे हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली से प्रस्थान। यह सुबह 06.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 08.30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. यह शाम 04.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में पावरकार कम लैगजयान के 01, एल.एस. एलआरडी के 01 एसी, 02 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 02 एसी द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

Tags

Share this story