अगर होली पर जाना है घर तो शुरू हो रहीं इन पांच स्पेशल ट्रेनों में करें सफर, जानें दिन और समय
Train schedule: होली पर घर जाने के लिए यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे पांच स्पेशल ट्रेनों (Five Special Train) को चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें इंदौर से पुरी, मुंबई सेंट्रल से इंदौर, मुंबई सेंट्रल से जयपुर, इंदौर से लिंगमपल्ली और मुंबई सेंट्रल से हापा के बीच चलाईं जाएंगी. इसके अलावा इंदौर से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन की टिकट लेने के लिए बुकिंग 18 मार्च से शुरू होगी. यह ट्रेन हमसफर सुपरफास्ट साप्ताहिक होगी. इस ट्रन में सफर करने से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मुंबई सेंट्रल से इंदौर चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन होगी जो कि वडोदरा, रतलाम और उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन 18 मार्च से शुरू होने जा
रही है.
इंदौर से पुरी के लिए 23 मार्च को रवाना होगी Train
इंदौर से पुरी के लिए ट्रेन 23 मार्च को रवाना की जाएगी. यह देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंडिया, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर सिटी, भुवनेश्वर और खुर्डा से होते हुए पुरी जाएगी. वहीं, पुरी से गुरुवार 25 मार्च को इंदौर के लिए रवाना होगी. जिससे कि यात्रियों को ट्रेन बदलने में दिक्कत न हो.
इंदौर से लिंगमपल्ली के बीच जो स्पेशन ट्रेन चलाई गई है, वह सप्ताह में एक दिन सिर्फ शनिवार को ही चलाई जाएगी. यह हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी और विक्राबाद रुकेगी. आपको बता दें कि इन सभी ट्रेनों में कंफर्म टिकट होने पर यात्रा की जा सकती है. बिना टिकट कन्फर्म के अगर आप जाते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा.
ट्रेन संख्या 09231/09232 सेंट्रल मुंबई से हापा के बीच चलने वाली ट्रेन रोजाना चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और राजकोट स्टेशन पर रुकेगी. इसके अलावा मुंबई सेंट्रल से जयपुर चलने वाली ट्रेन भी दुरंतो सुपरफास्ट होगी, जो कि सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और सवाई माधोपुर रुकेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में पिछले वर्ष 71 लाख पीएफ अकाउंट हुए बंद: केंद्र सरकार