IIT Madras के छात्र ने किया सुसाइड, महज एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना; जानें क्या था मामला

 
IIT Madras के छात्र ने किया सुसाइड, महज एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना; जानें क्या था मामला

IIT Madras: चेन्नई में आईआईटी मद्रास के एक सीनियर स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. एक माह में यह ऐसी दूसरी घटना है. यह घटना आईआईटी मद्रास में ही 14 फरवरी को पोस्ट-ग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्र के आत्महत्या करने के बाद से ठीक एक महीने बाद हुई है. वह भी अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था. पुलिस ने बताया कि आईआईटी मद्रास के B.Tech. तृतीय वर्ष के छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 20 वर्षीय छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में उसके रूममेट्स ने लटका पाया.

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि वह पढ़ाई पर फोकस नहीं हो पाने और एकेडमी टास्क को पूरा न कर पाने से परेशान था. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा.

IIT Madras के छात्र ने किया सुसाइड, महज एक माह में आत्महत्या की दूसरी घटना; जानें क्या था मामला

IIT Madras में सुसाइड की ये दूसरी घटना

14 फरवरी को 24 साल के स्टीफन सनी नाम के एक अन्य स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी. वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था और वह हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी से लटका मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पास से पुलिस को एक नोट मिला था, जिस पर don’t prosecute (मुकदमा न करें) लिखा हुआ था.

WhatsApp Group Join Now

संस्थान का कहना है कि कोविड के बाद हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं, जिसे हम स्टूडेंट्स, फैकल्टी और स्टाफ के लिए बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. संस्थान ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है जो स्टूडेंट के आत्महत्या की वजह पता करेगी.

इसे भी पढ़ें: PM Modi की सुरक्षा में चूक मामले में आठ IPS और एक IAS अफसर पर होगी कार्रवाई! एक्शन में सरकार

Tags

Share this story