Weather Update: मानसून की विदाई से पहले इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 
Weather

 Weather Update: बरसात के मौसम की अब विदाई की बेला आ गई है।  जिसके बाद धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा है. हालांकि, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि मानसून  जाते-जाते मुसीबत बढ़ा सकता है। दिल्ली-एनसीआर  के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है और लोगों को दोपहर में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।  यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश कराकर लौटेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है। 



यूपी के इन जिलों में बारिश का अनुमान


आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के ने  पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य बना रहेगा और धूप खिलती रहेगी कुछ जिलों में जरुर यहां भी हल्की बारिश हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास वज्रपात के आसार हैं। जबकि कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया व आसपास भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में भी बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ व आसपास आंशिक रूप से बादल छाने व बूंदाबांदी के आसार हैं।

WhatsApp Group Join Now


इन राज्यों में बदल रहा है मौसम

दिल्ली-एनसीआर  के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को दोपहर में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रात में मौसम ठंडा होने लगा है। मौसम विभाग ने लोगों से ऐसे मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है, क्योंकि दिन और रात के तापमान में काफी अंतर रह सकता है।  आईएमडी का कहना है कि मानसून जैसे-जैसे विदा होगा उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में देखने को मिल सकता।

Tags

Share this story