बिहार में अब शराब पीने पर नहीं खानी होगी 'जेल की हवा', बदले में करना पड़ेगा बस ये काम
बिहार (Bihar) की सरकार ने आज यानि सोमवार को जनता के सामने अपना बजट पेश कर दिया है. इस दौरान ही सरकार ने आज शराब पीने को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार का मानना है कि अब शराब पीने वाले को पकड़े जाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उन्हें सिर्फ सिर्फ शराब माफियाओं के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी जिससे आसानी से इन माफियाओं को पकड़ा जा सके.
दरअसल, आज हुई खास बैठक में उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में बढ़ते शराब माफियाओं की वजह से यह फैसला लिया गया है कि अब से शराब पीने वाले को जेल की हवा नहीं खानी होगी. लेकिन उसे पुलिस को माफियाओं के बारे में सूचना देनी होगी.मिली जानकारी पर अगर शराब माफिया की गिरफ्तारी हो जाती है तो शराब पीने वाले को जेल नहीं जाना होगा.
इस कारण लिया गया ये फैसला
बताते चलें कि बिहार में शराब की तस्करी तेजी से होने लगी थी जिसको लेकर विपक्ष ने अक्सर सरकार पर निशाना साधा है. इसके अलावा बिहार की अदालतों के साथ जेलों पर भी शराबबंदी के केस बढ़ते जा रहे थे. हालांकि बाद में यह केस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. वहीं अब इस मामले पर 8 मार्च को सुनवाई होनी है.
गौर करने वाली बैात यह है कि आज ही दिन बिहार में बजट के इस खास दिन पर वहां की वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ साल का बजट पेश किया है, जिसमें से कृषि के लिए 29 हजार 749 करोड़ रुपये और उद्योग के लिए 1643 करोड़ 74 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
Most Powerful Military in the World| ये रही दुनिया की दमदार मिलिट्री लिस्ट, भारत ने किसे पछाड़ा?
ये भी पढ़ें: जानिए सरकार कैसे तैयार करती है साल का बजट, किन लोगों से ली जाती है सलाह