महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 101 लोगों की कोरोना से हुई मौत, 4,787 नए मिले संक्रमित

Corona update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,787 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 101 लोगों को मौत हो चुकी है. पांच दिसंबर के बाद ये यह संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में बीते सात दिनों से 3,000 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल हुए संक्रमित
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और एनसीपी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री ने ट्विटर पर बताया कि उनका स्वास्थ्य सही है और वह उचित चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में राज्य के मंत्रियों अनिल देशमुख, सतेज पाटिल व राजेन्द्र सिंगणे भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,881 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 हो गई है। वहीं, इस दौरान 101 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,014 हो गई है।
देश में बीते 24 घंटे में 12,881 केस आए सामने
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,881 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। कल संक्रमण के 11,610 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: दुनिया में गैरबराबरी के साथ हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन, 130 देशों के पास नहीं वैक्सीन का सिंगल डोज़ : UN महासचिव