घरेलू टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने मचा रखा है तहलका,आईपीएल में आरसीबी का है अहम सदस्य
Vijay Hazare Trophy: आईपीएल से पहले आरसीबी खेमे के लिए अच्छी खबर है. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लिस्ट A क्रिकेट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. 20 वर्षीय आरसीबी के इस युवा बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा रखा है. कर्नाटक की ओर से खेलते हुए देवदत्त ने पिछले तीन मुकाबलों में एक के बाद एक तीन शतक जड़ दिए हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल हो रहा है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में कल खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में देवदत्त ने रेल्वे के खिलाफ 145 नाबाद की धमाकेदार पारी खेली है. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और इतने ही छक्के ठोंके. उनकी इस पारी की बदौलत गत विजेता कर्णाटक ने रेलवे पर 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की और टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है. पडिक्कल ने इस शतक के साथ विजय हजारे में शतकों की हैट्रिक पूरी की है
आईपीएल 2021 से पहले प्रचंड फॉर्म में हैं पडिक्कल
युवा कर्नाटक सनसनी देवदत्त पडिक्कल ने लगातार तीसरे शतक के साथ आईपीएल 2021 से पहले अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है. इससे पहले भी उन्होंने केरल और ओडिसा के खिलाफ 126 नाबाद और 152 रनों की पारी खेली थीं. पडिक्कल के नाम टूर्नामेंट में दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. बिहार और यूपी के खिलाफ उन्होंने 97 और 52 रन बनाएं थें.
बल्लेबाजों की सूचि में हैं सबसे ऊपर
बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज विजय हजारे ट्राफी को अपना बना चूका है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के नाम दर्ज हैं. अबतक खेले गये पांच मुकाबलों में 190.66 की लाजवाब औसत से 572 रनों के साथ देवदत्त इस सूचि में सबसे ऊपर हैं.
लिस्ट A क्रिकेट में भी आरसीबी के ओपनर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पडिक्कल अबतक 18 लिस्ट A मुकाबलों में 87.28 की औसत से 1,222 रन बना चुके हैं
बता दें कि पिछले आईपीएल में इस युवा बल्लेबाज के सामने एबी और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज भी फिंके दिखें थें. देवदत्त ने इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाये थें. 15 आईपीएल मुकाबलों में 473 रन बनाकर आरसीबी के टॉप बल्लेबाज बने थें.
ये भी पढ़ें: अन्य देशों के मुक़ाबले भारत से WWE कमा रहा मोटा मुनाफ़ा, आंकड़ों में दावा