पिछले 24 घंटे में कोरोना के चौंका देने वाले मामले आए सामने, 275 लोगों की हुई मौत

 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के चौंका देने वाले मामले आए सामने, 275 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर से तेजी आने लगी है. आज यानि बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 47,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. जबकि मंगलवार को 40,000 केस सामने आए हैं मतलब कि एक दिन में सात हजार नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई है जो कि सभी के लिए चिंता पैदा कर रही है. वहीं आज पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. अब तक कोरोना से 1,60,441 लोगों की मौत हो चुक है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 47,262 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा 1,17,34,058 हो गया है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,457 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 23,907 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट गए हैं. अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,12,05,160 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1374572216340283394

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह निर्देश 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगा. इसमें सभी राज्यों से टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं दिल्ली सरकार ने भी सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग (RAT / RT-PCR) अनिवार्य कर दी है. दिल्‍ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन में सुअर का मांस नहीं होता इस्तेमाल, मुसलमान न करे चिंता: एस्ट्राजेनेका

Tags

Share this story