धनकुबेरों की लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर, जानें कौन रहा सबसे अमीर

 
धनकुबेरों की लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर, जानें कौन रहा सबसे अमीर

Hurun Global Rich List: Hurun ने इस साल के धनकुबेरों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सालाना लिस्ट (HURUN GLOBAL RICH LIST 2021) में भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. इस सालाना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अंबानी की संपत्ति में 24 फीसद का उछाल दर्ज किया गया था. वहीं अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani's Net Worth) 83 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

हुरन की जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के इनोवेटिव बिजनेसमैन एलन मस्क को पहली बार इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है. यानि कि दुनिया में वह अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 197 बिलियन डॉलर आंकी गई है. 49 वर्षीय मस्क की संपत्ति में पिछले साल 328 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

WhatsApp Group Join Now

Amazon के मालिक Jeff Bezos दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति

धनकुबेरों की लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर, जानें कौन रहा सबसे अमीर

वहीं, Amazon के मालिक जेफ बेजोफ (Jeff Bezos) की कुल प्रोपर्टी में 35 फीसद का इजाफा दर्ज हुआ है. बेजोस की कुल संपत्ति 189 बिलियन डॉलर आंकी गई है और वह धनकुबेरों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बेजोस की पूर्व पत्नी MacKenzie Scott की संपत्ति में पिछले साल 17 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और वह कुल 61 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वह दुनिया के 25 सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. 

हुरन की जारी रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में भी सात फीसद की वृद्धि दर्ज हुई है. उनकी कुल संपत्ति का मूल्यांकन 114 बिलियन डॉलर किया गया है. हालांकि, उन्हें एक साल का नुकसान उठाना पड़ा है और वह तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं. 

मार्क जुकरबर्ग को मिला पांचवा स्थान

धनकुबेरों की लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर, जानें कौन रहा सबसे अमीर

वहीं, इस रिपोर्ट में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग(Mark Juckerberg) 101 बिलियन डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. 65 वर्षीय बिल गेट्स की संपत्ति चार फीसद की बढ़त के साथ 110 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके बाद वारेन बफे का स्थान आता है. उनकी कुल संपत्ति 91 बिलियन डॉलर आंकी गई है और वह छठे स्थान पर हैं. बफे शीर्ष 10 धनकुबेरों में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति में कमी आई है. 

इस लिस्ट में सातवें स्थान पर जोंग शानशान को जगह प्राप्त हुई है. उन्होंने पिछले साल सबको चौंकाते हुए वैश्विक धनकुबेरों की इस प्रतिष्ठित सूची में पहली बार जगह बनाई है. इससे उन्हें काफी खुशी है.

ये भी पढ़ें: दुनिया में सबसे ज़्यादा घंटे काम करने के बावजूद, भारतीय को मिलता है कम वेतन, आंकड़ों में दावा

Tags

Share this story