Vaccination: दिल्ली में 18 साल से अधिक की उम्र वालों ने लगवाई वैक्सीन, दिखा उत्साह

 
Vaccination: दिल्ली में 18 साल से अधिक की उम्र वालों ने लगवाई वैक्सीन, दिखा उत्साह

Vaccination In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है. सोमवार को पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए.

वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया. वहीं मोरी गेट वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर 18-44 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे कोरोना को हराया जा सके.

वहीं वैक्सीन लगवाने आए एक व्यक्ति ने कहा कि मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो और आज वो दिन आ ही गया है. उन्होंने बताया कि मैं वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. आपका बता दें कि वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1389072718079819776

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को विनोद नगर के एक वैक्सीनेशन सेंटर में चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों के 301 सेंटर में 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए दस केंद्र बनाए जाएंगे.

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होम आइसोलेशन (Home Isolation) को लेकर नई रणनीति बनाने पर आज अपने अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं. आपको बता दें कि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में केजरीवाल कुछ अहम फैसले ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड में मददगार हैं ये वेबसाइट, जानिए यहां…

Tags

Share this story