कोरोना के बढ़तेे मामलों को देखते हुए नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लगा लॉकडाउन

 
कोरोना के बढ़तेे मामलों को देखते हुए नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लगा लॉकडाउन

Lockdown in Nagpur: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना लगातार अपने पैर फैला रहा है जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर (Nagpur) में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी.

नागपुर नगर निगम ने बुधवार को कहा था कि कोरोना (Corona) के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगो में आ रहे हैं. नागपुर नगर निगम के कमिश्नर राधाकृष्णन बी ने बुधवार को कहा था कि लोग महामारी को हल्के में ले रहे हैं, बिना उनकी मदद हम इस महामारी पर काबू नहीं पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1369916019905466372

नगर निगम ने पहले दिए थे लॉकडाउन के संकेत

इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार ने सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं, हम नहीं चाहते हैं कि पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन अगर हालात खराब होते हैं तो हम लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने लोगों को लॉकडाउन लगाने का पहले ही संकेत दे दिया था.

महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले महीने के कई रिकॉर्ड्स टूटते जा रहे हैं. राज्य के कई जिलों में लगाई जा रहीं पाबंधियों के बीच बुधवार को कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली. राज्य में कुल 13,659 नए मामले मिले आए. मरीजों की यह संख्या 7 अक्टूबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. 7 अक्टूबर 14,578 मामले आए थे। देश में अभी मिल रहे कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,854 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामलों में एक बार फिर से इतनी लंबी छलांग बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सभी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 18,000 के करीब आए मामले

Tags

Share this story