दुनिया में बढ़ते कोरोना को देखते हुए PM मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, लिए जा सकते हैं ये निर्णय

 
दुनिया में बढ़ते कोरोना को देखते हुए PM मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, लिए जा सकते हैं ये निर्णय

दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी पहले से चौकन्नी हो गई है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दोपहर को एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में पीएम कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. साथ ही वह स्वास्थ्य अधिकारियों से वर्तमान के हालात का भी जायजा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम राज्यों को भी कोई निर्देश जारी कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में सभी स्वास्थ्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही वह आगे की रणनीति के बारे में बातचीत कर सकते हैं. क्योंकि ध्यान हो कल स्वास्थ्य मंत्री लोगों को सावधान रहने और कोरोना से बचने के उपायों को अपील कर रहे थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1605775699620802560

इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल जानकारी दी थी कि हो सकता है कि हम पहले ही तरह फिर से कुछ पाबंदियां लागू कर सकते हैं, जैसे कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि. हालांकि फिलहाल सबकी निगाहें इस मीटिंग पर टिकी हुई हैं क्योंकि इस हाई लेवल मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं.

देश में 3,000 से अधिक हैं सक्रिय केस

बता दें कि कल सभी राज्यों से कहा गया है कि वह अपने शहरों की लगातार समीक्षा करते रहें. साथ ही टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग पर पूरा जोर देते रहे ताकि अगर कहीं इलाके में कोरोना के मामले बढ़े तो उसके बारे में जानकारी मिल सके. हालांकि वर्तमान में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,000 से अधिक है इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: BF.7 Variant के चीन में तबाही मचाने के बाद भारत में हुआ अलर्ट जारी, जानें क्या है ये वेरियंट और इसके लक्षण?

Tags

Share this story