CM Rise School: यहां मुख्यमंत्री ने किया राज्य के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण, बच्चों के लिए लगाई सौगातें की झड़ी

CM Rise School: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण शाजापुर जिले की के गुलाना क्षेत्र में किया। इस दौरान जिले से बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्य में सीएम श्री चौहान ने यहां ₹25 करोड़ से नवनिर्मित स्मार्ट क्लास, विज्ञान व आईटी लैब, ई-लाइब्रेरी समेत उच्च स्तरीय शिक्षण व्यवस्थाओं से सुसज्जित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण किया।
सीएम श्री चौहान ने की कई घोषणाएं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सवेरा हो गया है, चिड़िया घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं, स्कूल चलें हम, मिलकर 'स्कूल चलें हम'। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा, तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए तुम्हारा मामा हर सुविधा उपलब्ध कराएगा।छात्रों को देंगे लैपटाप और स्कूटी सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरशः लागू करेंगे। मेरे बेटा-बेटियों। जो बच्चे दूसरे गांव स्कूल जाते हैं, उन्हें इस साल साइकिल नहीं दूंगा, अब 4,500 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। 12वीं में 75% से अधिक नंबर लाने वाले सभी छात्रों के खातों में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये डाले जाएंगे और अपने-अपने स्कूलों में सबसे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी।
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, इसलिये स्कूल चलें हम। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी ने 23 साल पहले इस अभियान की शुरूआत की थी। तब से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। शिक्षा के दरवाजे से दुनिया के सारे राज खुलते है। हम पढ़ें, आगे बढ़ें और सूरज सा चमकें। एकाग्रचित होकर पढ़ोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अर्जुन श्रेष्ठ विद्यार्थी था, उसे हमेशा चिड़िया की आँख दिखाई देती थी। आप भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त हों।
स्वामी विवेकानंद के संदेश को आत्मसात करें विद्यार्थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि क्षमता और बुद्धि के मामले में कोई पीछे नहीं होता, सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता होती है। दुनिया का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो असंभव हो। मनुष्य सिर्फ हाड़ मांस का पुतला नहीं, बल्कि ईश्वर का अंश है। मनुष्य में विद्यमान क्षमताएं असीमित हैं। दृढ़ संकल्प से इनका उपयोग किया जाना चाहिए। परिश्रम से अध्ययन कर बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को तत्पर होना है।
सफल बनाएं स्कूल चलें हम अभियान
मुख्यमंत्री चौहान ने आव्हान किया कि सभी लोग मिलकर स्कूल चलें हम अभियान को सफल बनाएं। यदि हमारे आसपास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा के बिना जिन्दगी अधूरी है। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए पढ़ाई जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं और विशेष कक्षाओं के माध्यम से उन्हें जीवन के अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। प्रदेश में साक्षरता क्षेत्र में नए अभियान की पहल भी की गई है।
ये भी पढ़ें- किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को बड़ी रहात, जगबीर सिंह हत्याकांड में हुए बरी