IND vs NZ दूसरा टेस्ट: विराट कोहली फुलटॉस पर आउट, पुणे में फैंस को किया निराश
IND vs NZ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही और उसने 103 रन पर सात विकेट गंवा दिए। इस पारी में फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली जल्दी ही आउट हो गए।
विराट कोहली की खराब शुरुआत
विराट कोहली नौ गेंदों का सामना करते हुए केवल एक रन ही बना पाए और मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। यह विकेट 24वें ओवर में हुआ जब बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने उन्हें एक लो फुलटॉस गेंद डाली। कोहली इसे मिडिल स्टम्प की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन वे लाइन गलत पढ़ बैठे। गेंद ने उनके बल्ले को छकाते हुए सीधा स्टम्प्स पर दस्तक दी। कोहली का इस तरह आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था और इस पर खुद वह भी हैरान दिखे।
कोहली का स्पिनर्स के खिलाफ कमजोर रिकॉर्ड
Virat Kohli out 🥺🥺🥺#ViratKohli #INDvsNZ pic.twitter.com/49ytD5Jewv
— Virat (@chiku_187) October 25, 2024
पिछले कुछ समय में कोहली का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 2021 से अब तक, वे टेस्ट क्रिकेट में 21 बार स्पिनर्स के हाथों आउट हो चुके हैं, जिनमें 10 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर्स ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी है, और फैंस उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी इस पर निराशा जताई। मांजरेकर ने कहा, "हे भगवान! विराट ने आज अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला। यह उनके लिए दुख की बात है क्योंकि वे हमेशा नेक इरादे से खेलते हैं।" कोहली के आउट होने से फैंस निराश हैं और यह देखना बाकी है कि वे अगले मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।