Independence Day: पीएम मोदी ने लाल किले से देश को किया संबोधित,पहना जोधपुरी साफा

 
Independence Day: पीएम मोदी ने लाल किले से देश को किया संबोधित,पहना जोधपुरी साफा

Independence Day: हमारा देश आज 77वा स्वतंत्रता स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थानी साफे में नजर आते हैं, और हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी राजस्थानी साफे में नजर आए। लोक संस्कृति के जानकार डॉक्टर श्रीकृष्ण जुगनू के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भी जोधपुरी साफा पहना, जो पंचरंगी कलर का था। 

आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हमारे प्रधानमंत्री इस वेशभूषा में नजर आए हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की मौके पर हमेशा ऐसी पगड़ी में नजर आते हैं। आपको बता दे कि बीते 8 साल से ज्यादा समय के दौरान उनकी पगड़ी और साफा हमेशा चर्चा में रही है, इस साल भी गणतंत्र दिवस पर हमने उनको ऐसे ही साफे में देखा था और इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर भी उन्होंने खास साफा पहना। 

WhatsApp Group Join Now

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान का जोधपुरी पचरंगी मोठड़ा साफा पहना है, और इस साफी के कपड़े पर पंच रंग की लहरिया पर क्रॉस धारियों की डिजाइन होती है, इसके अलावा सिर पर एक सलवटो से एक पंख बनता है साफ एक के पीछे एक लटकता हुआ हिस्सा ही मोठड़ा के नाम से जाना जाता है। 

आपको बता दे की साल 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार, नीली जैकेट और स्टोल के साथ केसरिया पगड़ी पहनी थी. वहीं साल 2019 में जब उन्होंने 6 15 अगस्त को भाषण दिया था तो उन्होंने पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरदार पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी. इसी तरह साल 2016 के दौरान प्रधानमंत्री लाल-गुलाबी और पीले रंग की राजस्थानी पगड़ी पहने नजर आए थे.
 

Tags

Share this story