India-Canada: जस्टिन ट्रूडो के मंत्री का अमित शाह पर गंभीर आरोप, आरोपों पर भारत का कड़ा रुख, कनाडाई अधिकारी को किया गया तलब

 
India-Canada: जस्टिन ट्रूडो के मंत्री का अमित शाह पर गंभीर आरोप, आरोपों पर भारत का कड़ा रुख, कनाडाई अधिकारी को किया गया तलब

India-Canada: खालिस्तानी आतंकवादियों के मुद्दे पर तनाव गहराता जा रहा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर खालिस्तानी आतंकियों को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। भारत ने इस आरोप को 'बेहद कमजोर' और 'बकवास' बताया है और कनाडा के हाई कमीशन के प्रतिनिधि को तलब कर विरोध जताया है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुआ है। 18 जून 2023 को कनाडा के एक गुरुद्वारे के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर इस हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, और कनाडा पुलिस ने कहा है कि भारत ने इन पर निशाना साधा था।

WhatsApp Group Join Now

भारत-कनाडा के राजनयिकों को बुलाया गया वापस

कनाडा के इन आरोपों के बाद 13 अक्टूबर को भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया और कुछ ही घंटे बाद कनाडा ने भी अपने 6 राजनयिकों को भारत से वापस बुला लिया। इसके साथ ही कनाडा ने भारत पर लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल कर खालिस्तानियों को टारगेट करने का भी आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया। भारत ने इसे 'रटे-रटाए आरोप' कहा और सबूतों के अभाव में निराधार बताया।

विदेश उप मंत्री का दावा, संसद में लगाए अमित शाह पर आरोप

कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने 29 अक्टूबर को एक संसदीय पैनल के सामने यह आरोप लगाए कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह खालिस्तानियों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल हैं। मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने यह जानकारी अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को दी थी। हालांकि, मॉरिसन ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली।

भारत का सख्त पलटवार

भारत के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को 'जबरदस्त बकवास' बताते हुए कहा है कि यह एक पुराने मुद्दे को फिर से उठाने की कोशिश है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा बिना ठोस सबूत के रटे-रटाए आरोप लगा रहा है और इस स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं कर रहा है।

Tags

Share this story