भारत नहीं रहा अब लोकतांत्रिक देश: राहुल गांधी

 
भारत नहीं रहा अब लोकतांत्रिक देश: राहुल गांधी

केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा है कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. उन्होंने डेमोक्रेसी से संबंधित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह ट्वीट किया. उनके ट्वीट करने से राजनीतिक जगत में सियासी भूचाल भी मच गया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वीडन की एक संस्था की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए ये बात कही. बतादे, कांग्रेस नेता ने जिस खबर का उल्लेख किया उसमें कहा गया है कि स्वीडन के ‘वी-डेम इंस्टीट्यूट’ (V-Dem Institute) की लोकतंत्र से संबंधित रिपोर्ट में भारत के ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र’ से ‘चुनावी निरंकुशता’ में तब्दील हो जाने का दावा किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1369958926410678274?s=20

हाल ही में अमेरिका के फ्रीडम हाउस ने लोकतंत्र को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें भारत को आंशिक रूप से स्वतंत्र श्रेणी में रखा गया था. उस रिपोर्ट में भी भारत की श्रेणी डाउनग्रेड की गई थी. हालांकि, भारत सरकार ने भी रिपोर्ट पर करारा जवाब दिया था.

सरकार ने रिपोर्ट को 'भ्रामक, गलत और अनुचित' करार दिया था और कहा कि देश में सभी नागरिकों के साथ बिना भेदभाव समान व्यवहार होता है तथा जोर दिया कि चर्चा, बहस और असहमति भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली स्कार्पियो कार के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

Tags

Share this story