भारत: फिर 15 रुपय महँगी हुई रसोई, LPG ने निकाले आम आदमी के आंसू

 
भारत: फिर 15 रुपय महँगी हुई रसोई, LPG ने निकाले आम आदमी के आंसू

महंगाई की मार से वह हर व्यक्ति पीड़ित है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों की कीमत जितनी बढ़ती नही है, उससे ज्यादा महंगाई बढ़ जाती है।जिसकी वजह से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा नही मिल पाती है। इसलिए उनके जीवन स्तर में सुधार नही हो पाता है।

महंगाई की वजह से गरीब कम उम्र में अपने बच्चों की पढ़ाई छुड़वा देते है।उन्हें अपने साथ काम पर लगा लेते है या तो उन्हें मुंबई-दिल्ली भेज देते है, ताकि वो घर के खर्चे में हाथ बंटा सके। बहरहाल इस बार LPG का रेट ₹15 रुपय और बढ़ गया हैं। त्‍योहारों का समय शुरू होने से पहले ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है।

WhatsApp Group Join Now

LPG सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 6 अक्‍टूबर यानी की आज से 15 रुपये मंहगा हो गया है। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलिंडर के भाव में बढ़ोत्‍तरी की है। ये इजाफा तब हुआ है जब त्‍योहारों का दौर शुरू होने वाला है।

भारत: फिर 15 रुपय महँगी हुई रसोई, LPG ने निकाले आम आदमी के आंसू
Source- Hardeep singh puri/Twitter

इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं। दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 15 रुपये के बढ़ोत्‍तरी के साथ इसका अब रेट 899.50 रुपये हो चुका है। वहीं पांच किलोग्राम के सिलिंडर का दाम 502 रुपये हो चुका है।

यह रेट देश के राजधानी में आज से ही लागू हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी तेल कंपनी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर चुकी है। इससे पहले 1 अक्‍टूबर को कमर्शियल सिलिंडर 19kg के दाम में इजाफा किया गया था। इसमें 43.5 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की गई थी। जिससे दिल्‍ली में इस सिलिंडर की कीमत 1736.5 रुपये हो गई है।

इससे पहले यह 1693 रुपये थी। नेचुरल गैस के दाम में इजाफा होने के कारण CNG, PNG और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडज (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में CNG के भाव 2.55 रुपये प्रति किलो व PNG के दाम में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोत्‍तरी की है।

यह भी पढ़े: भारत में सुधार- क़ानून के मंदिर में महिलाशक्तिकरण को बढ़ाने की बात

यह भी देखे:

https://youtu.be/EFWDxGGaC-0

Tags

Share this story