भारत ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना से रिकवर हुए चार लाख से ज्यादा लोग

 
भारत ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना से रिकवर हुए चार लाख से ज्यादा लोग

देश में जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों पर पहाड़ बनकर टूट पड़ी है वहीं इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. भारत (India) में रोजाना के हिसाब से देखा जाए तो आज चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को हराकर रिकवर हुए हैं. भारत में कोरोना से ठीक होने वालों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह जानकारी भारत सरकार द्वारा दी गई है.

भारत सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 14 दिनों में अधिकतम 3,55,944 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं आज यह आंकड़ा 4,22,436 तक जा पहुंचा है. यानि कि भारत में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1394568812725374979

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2,63,533 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. नए संक्रमितों का ग्राफ रोजाना कमी देखी जा रही है. लेकिन मौत के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक वालों की संख्या 4,22,436 जा पहुंची है.

ये भी पढ़ें: देश में दिखी नए मामलों में कमी लेकिन डरा रहे बढ़ते मौत के आंकड़े

Tags

Share this story