India vs England: शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगा भारत
India vs England: पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत रविवार को दूसरा टी-20 मैच खेलने उतरेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में अपनी गलतियों से सींख लेकर भारत इस सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगा. वही इंग्लैंड पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा.
पिछले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन की रफ़्तार तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था. आर्चर ने तीन वही जॉर्डन और वुड ने 1-1 विकेट लेकर भारतीय पारी को सिर्फ 124 रनों पर रोक दिया था. कप्तान कोहली को अपने बल्लेबाजों से दूसरे टी-20 में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी
एक्सपेरिमेंट करना पड़ा था महंगा
विराट ने पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुंकार भरी थी कि भारतीय बल्लेबाज भी खेल के छोटे फॉर्मेट में फ्री होकर और बेबाक अंदाज़ में खेलेंगे. हालांकि, यह पहले मैच में कहीं से भी होता नजर नहीं आया था. भारतीय टीम ने मजबूत इंग्लैंड के सामने पहले ही मैच में एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी. रोहित शर्मा को आराम दिया गया साथ ही टेस्ट मैचों की तरह टी-20 फोर्मेट में भी तीन स्पिनर उतारने का रिस्क लिया गया. दोनों ही एक्सपेरिमेंट फ्लॉप साबित हुए थें. छह गेंदबाजी विकल्प होने के बावजूद, भारतीय गेंदबाज अहमदाबाद की सतह पर अंग्रेज गेंदबाजों की तुलना में कम प्रभावी दिखें थें.
रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी तय लग रही है. वही देखना दिलचस्प होगा कि क्या किसी एक स्पिनर को बाहर कर तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दिया जाता है या एकबार फिर तीन स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरती है
पांच टी-20 की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच जीतना जरूरी होगा. इस मुकाबले का प्रसारण शाम 7 बजे से होगा
ये भी पढ़ें: भारत के नए युवा उभरते सितारे हैं मोहम्मद सिराज, जानें उनके सफलता के पीछे की कहानी