India vs England: कप्तान कोहली के आउट होने पर माइकल वॉन ने फिर शुरू किया पिच पुराण

 
India vs England: कप्तान कोहली के आउट होने पर माइकल वॉन ने फिर शुरू किया पिच पुराण

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने गोल्डन डक अपने नाम दर्ज कराया. विराट बल्ले से असफल रहे और शून्य के स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. इंग्लैंड के उपकप्तान ने भारतीय कप्तान को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. स्टोक्स ने बैक ऑफ़ लेंग्थ की गेंद फेंकी जो सतह से उछल कर कोहली के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर फोक्स के दस्तानों में चली गयी.

कोहली के आउट होने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चुटकी ली है. दरअसल, भारतीय कप्तान ने पवेलियन लौटने से पहले पिच को देखा था. इसपर वॉन की अहमदाबाद की पिच पर जारी मस्ती एकबार फिर से चालू हो गई. उन्होंने ट्वीट किया, "निश्चित रूप से विराट पिच पर नहीं दिख रहे थे ... !!!!! #INDvENG।"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1367712433339531264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367712433339531264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findia-vs-england-2020-21%2Find-vs-eng-4th-test-as-virat-kohli-registers-a-duck-michael-vaughan-continues-his-fun-banter-over-ahmedabad-pitch-2384235

बता दें वॉन उन कुछ पूर्व क्रिकेटरों में से थे जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इस्तेमाल की गई पिचों की आलोचना की थी. तीसरे टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) के दो दिन के भीतर समाप्त होने के बाद पिच पर किचकिच और बढ़ गई थी

इधर चल रहे चौथे टेस्ट में भारत ने पहले दिन अपनी पहली पारी में इंग्लैंड को 205 रन पर आउट कर दिया. तीसरा टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल फिर से भारत के प्रमुख गेंदबाज बनें. बायें हाथ के इस स्पिनर ने चार विकेट चटकाएँ. रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज को दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट प्राप्त हुआ.

जवाब में, आज दूसरे दिन भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए हैं. चायकाल तक टीम 153 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी है. ऋषभ पन्त (36) और वाशिंगटन शुन्दर (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा (49) रन किये.

ये भी पढ़ें: Qatar Open: सेमीफाइनल में सानिया-एंडरेजा की जोड़ी को मिली हार

Tags

Share this story