PoK खाली करे पाकिस्तान, कश्मीर पर कोई तीसरा पक्ष नहीं: भारत की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी

भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न हिस्सा है, और उसे खाली करना ही होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाएगा। इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।
डीजीएमओ वार्ता के पीछे की असली वजह: ऑपरेशन सिंदूर का असर
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच 10 मई को हुई बातचीत के बारे में भी मंत्रालय ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 12:37 बजे पाकिस्तान ने खुद वार्ता का अनुरोध किया, क्योंकि तकनीकी कारणों से वे हॉटलाइन से संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
इसके बाद बातचीत 15:35 बजे भारतीय सहमति के आधार पर तय हुई।
विदेश मंत्रालय ने इसे भारतीय सैन्य कार्रवाई की सफलता बताया, क्योंकि इसी दिन सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस पर हमले किए थे, जिसके चलते पाकिस्तान युद्धविराम की गुहार लगाने पर मजबूर हुआ।
भारत की नीति: हमला आतंकियों पर, जवाबी गोलीबारी तभी जब पाकिस्तान उकसाए
रणधीर जायसवाल ने साफ किया कि भारत ने सभी देशों को एक ही संदेश दिया है — हम केवल आतंकवादियों को निशाना बना रहे हैं। अगर पाकिस्तानी सेना गोली चलाएगी, तो जवाब दिया जाएगा। लेकिन अगर पाकिस्तान रुकेगा, तो भारत भी शांत रहेगा।
यह संदेश पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत में भी दिया गया था, लेकिन उस वक्त उन्होंने इसे अनदेखा किया।
डोनाल्ड ट्रंप के कथित कश्मीर बयान पर भारत की प्रतिक्रिया
जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर को लेकर कथित बयान पर सवाल पूछा गया, तो भारत ने फिर दोहराया —
“जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मामला केवल भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है। इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।”
भारत ने दी पाकिस्तान को चेतावनी: आतंक को पालने का अंजाम भुगतना होगा
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने पर भी भारत ने कड़ी टिप्पणी की:
“जो देश दशकों से आतंकवाद को उद्योग की तरह पाल रहा है, वह अगर सोचता है कि वह इसके परिणामों से बच जाएगा, तो वह खुद को धोखा दे रहा है।”
भारत ने यह भी कहा कि जिन आतंकी ढांचों को ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त किया गया, वे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के निर्दोष लोगों की मौत के जिम्मेदार थे।
‘न्यू नॉर्मल’ स्थापित हो चुका है: भारत
विदेश मंत्रालय ने अंत में यह भी जोड़ दिया कि अब एक ‘न्यू नॉर्मल’ स्थापित हो चुका है।
“जितनी जल्दी पाकिस्तान इसे समझेगा, उतना ही उसके लिए अच्छा होगा।”