भारतीय सीमा में घुसे मवेशियों को सेना ने वापस भेजा POK, ग्रामीणों ने जताया आभार

 
भारतीय सीमा में घुसे मवेशियों को सेना ने वापस भेजा POK, ग्रामीणों ने जताया आभार

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात भारतीय जवान (Indian Army) ना सिर्फ अपने अदम्य साहस के लिए जाने जाते हैं बल्कि वो समय-समय पर अपने बेहतरीन आचरण से भी सबका दिल जीत लेते हैं. वही एक बार फिर भारतीय सेना ने बड़ा दिल दिखाते हुए शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के बिजिलदार गांव की एक गाय और एक बैल को चकोटी-उरी क्रॉसिंग प्वाइंट (Chakoti Uri Crossing Point) पर वापस लौटा दिया. दरअसल ये जानवर गलती से भटक कर भारतीय सीमा में घुस आए थे.

सेना ने एक बयान में कहा, ‘मवेशियों को वापस भेजकर भारतीय सेना ने अपने निरंतर प्रयासों और मानवीय मूल्यों के प्रदर्शन के माध्यम से नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर शांति और सद्भाव के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.’ सेना ने कहा, ‘ये जानवर मई महीने में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बिजिलदार गांव (Bijildar Village) से करनाह तहसील (Karnah Tehsil) के जाबरी गांव तक आ गए थे.’

WhatsApp Group Join Now

सेना ने आगे कहा, ‘भारत का सक्रिय दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता सफल प्रत्यावर्तन में परिणत हुई है जो देश के मानवीय मूल्यों को प्रदर्शित करती है. प्रत्यावर्तन कार्यक्रम (Repatriation Event) करनाह और उरी तहसील के नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था. वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के बिजिलदार गांव के लोगों ने अपनी गाय और एक बैल को वापस भेजने के भारतीय सेना के मानवीय फैसले की सराहना की.

सेना के प्रयासों से बॉर्डर पर जारी है सीजफायर

इस समारोह में पाकिस्तान ने भी एक टट्टू भारतीय गांव वालों को वापस किया. यह ट्टू भी चूकवश सीमा पार कर पड़ोसी मुल्क में चला गया था. आपको बता दें कि पिछले पांच महीनों के दौरान इंडियन आर्मी की कोशिशों की वजह से सीमा पर सीजफायर है. एलओसी के पास बसे गांव के लोग भारतीय जवानों द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों के मुरीद हैं. यहां लोगों को उम्मीद जगी है कि इंडियन आर्मी की कोशिशों की बदौलत सीमा पर सीजफायर जारी रहेगा और उनकी जिंदगी शांति के बीच गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: Attack On Temple- पाकिस्तान में मंदिर पर हुआ हमला, भीड़ ने तोड़ी मूर्तियां, वीडियो हो रहा वायरल

Tags

Share this story