ब्लैक होल (Black Hole) से दिखाई दी रोशनी, भारतीय खगोलविदों ने किया दावा

 
ब्लैक होल (Black Hole) से दिखाई दी रोशनी, भारतीय खगोलविदों ने किया दावा

भारतीय खगोलविदों ने दवा किया है की एक विशाल ब्लैक होल (Black Hole) से भयंकर रोशनी देखी गई है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा है की इस विश्लेषण से ब्लैक होल (Black Hole) के द्रव्यमान (Mass) और उत्सर्जन के स्रोत का पता लगाने में मदद मिलेगी.

ब्रह्मांड की उत्पत्ति के विभिन्न चरणों के रहस्यों को सुलझाने और विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाने में यह विश्लेषण मदद कर सकता है.

एक बयान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि एक करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित ब्लैक होल (Black Hole) बीएल लैकेर्टे सर्वाधिक प्रमुख 50 Black Hole में से एक है.

तीन-चार ब्लैक होल में शामिल

खगोलविदों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह, ‘होल अर्थ ब्लेजर टेलीस्कोप’ (डब्ल्यूईबीटी) ने तीन-चार ब्लैक होल में आग की लपटों से निकलते प्रकाश का पूर्वानुमान लगाया था। यह उन्ही में शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

2020 से चल रहा है अध्ययन

बयान में बताया गया है कि खगोलविदों का एक दल अंतरराष्ट्रीय अभियान के एक हिस्से के रूप में अक्टूबर, 2020 से ही इसका अध्ययन कर रहा था.

आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एआरआईईएस) के आलोक चंद्र गुप्ता इस टीम का नेतृत्व में इसका अध्यन किया गया. एआरआईईएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत ही आता है.

इस टीम ने आग की लपटों से निकलने वाले इस प्रकाश का पता 16 जनवरी, 2021 को लगाया. यह विश्लेषण नैनीताल स्थित संपूर्णानंद टेलिस्कोप (एसटी) और 1.3 एम देवस्थल फास्ट ऑप्टिकल टेलीस्कोप की मदद से किया गया है.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को दिखी इस नए ग्रह में जीवन की संभावनाएं, देखें

Tags

Share this story