Indian Railways: अब सस्ते में होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा

Indian Railways: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर हर नियमों में बदलाव होता रहता है, और अपने यात्री को खुश करते हुए नई-नई सुविधा हमारी इंडियन रेलवे लाती रहती है। अब इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने भारतीयों को एक बार फिर से खुश कर दिया है दरअसल आपको बता दे, यदि आप वैष्णो देवी जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इंडियन रेलवे की तरफ से अब आपको एक खास शानदार तोहफा दिया जाएगा। जिसमें आपको खास सुविधा मिलने वाली है।
अब आप सस्ते दाम में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं, जी हां आईआरसीटीसी यात्रियों के बारे में यह खास खबर है, जिसमें हम यह खास पैकेज लेकर आए हैं। तो आईए जानते हैं इस पैकेज के बारे में इस पैकेज में आपको कौन-कौन सी जगह घूमने को मिलेंगी। आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके यात्रियों को बताया है, की मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तैयार हो जाइए, प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करने वाली हमारी माता वैष्णो देवी पूर्व वाराणसी यात्रा (NLR022) को आप बुक कर सकते हैं। मतलब हर गुरुवार को इस पैकेज के तहत आप अच्छा सफर कर सकते हैं।
Get ready to pay your obeisance to Maa Vaishno Devi!
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 20, 2023
Book our 'Mata Vaishno Devi Ex #Varanasi Tour' (NLRO22) departing every Thursday.
Book now on https://t.co/hHPUgPSO1Q
.
.
.#DekhoApnaDesh #IRCTC #Travel pic.twitter.com/LVRx14rJZF
फ्री नाश्ता
इसके साथ ही इसमें आपको और भी कई सरे फायदे मिलने वाले है, इस पैकेज का नाम माता वैष्णोदेवी देवी एक्स वाराणसी है। इस प्लान में यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इस प्लान में आपको 2 बार नाश्ता और 2 बार डिनर की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा.
किराया 8650 रुपये
अगर हम इसके किराये की बात करे तो इस पैकेज के दौरान फर्स्ट क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 15320 रुपये, सेकेंड एसी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 9810 रुपये और थर्ड एसी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 8650 रुपये खर्च करने होंगे.जिसमे आपको कई सारे लाभ मिल सकते है।
बच्चों का किराया
अब सबसे जरुरी चीज़ हम अगर बच्चों के किराये की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चे का किराया प्रति बच्चे 7650 रुपये होगा. वहीं, 5 से 11 साल तक के बिना बिस्तर वाले बच्चे का किराया 7400 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. इसके अलावा यात्रियों को जय मां इन और इसी तरह के होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी। जिसमे भी आपका खर्चा नहीं होगा।