India-China clash: चीनी सैनिकों से झड़प को लेकर संसद में क्या बोले राजनाथ सिंह?
India-China clash: तवांग में हुई चीन से हिंसक झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा, "इस फेस-ऑफ में हाथापाई हुई और भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.
9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई थी. तवांग सेक्टर में हुई इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हुए. राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है.
India-China clash पर क्या बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद, एरिया के लोकल कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीन काउंटपार्ट के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया. इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर को चीन ने घुसपैठ की कोशिश की जिसका भारतीय सैनिकों ने मूंहतोड़ जवाब दिया. जिसके चलते चीन वापस अपने इलाके में जाने को मजबूर हुए. उन्होंने कहा कि हमारा कोई सैनिक ना तो शहीद हुआ है ना ही गंभीर रूप से घायल हुआ है.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर बुरे फंसे राजा पटेरिया, MP के सीएम बोले-‘ऐसी चीजें नहीं करेंगे सहन’, FIR दर्ज